Pali Saras Dairy

अंतराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष को लेकर सरस् डेयरी पाली में दुग्ध उत्पादक सम्मेलन आयोजित ।
Pali Saras Dairy

अन्तराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 पाली डेयरी में आयोजित

पाली दुग्ध संघ परिसर में अन्तराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के संबंध में पाली डेयरी द्वारा पाली इकाई से संबंधित क्षेत्र के प्रगतिशील दुग्ध उत्पादकों को प्रशिक्षण के लिये आमंत्रित किया गया। सभा प्रातः 11.30 बजे प्रारम्भ हुई जिसमें सयुक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितियों श्री प्रशान्त कल्ला, एमडी. पाली सैण्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक, पाली एवं सयुक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितियों श्री फतेह सिंह राजपुरोहित, एमडी, पाली अरबन को-ऑपरेटिव बैंक, उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियों, पाली श्री जितेन्द्र गोदारा उपस्थित रहें। आगन्तुक अतिथियों का स्वागत पाली डेयरी अध्यक्ष श्री प्रताप सिंह बिठिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पाली दुग्ध संघ के संचालक मण्डल सदस्यगण श्री आनन्द सिंह, कुरना, श्री शैतान सिंह, सिनला, श्री देवी सिंह, दुदिया, श्री नगेन्द्र सिंह, गुडाबिच्छु उपस्थित रहे।

विषय विशेषज्ञ के रूप में प्रशान्त कल्ला ने बताया

विषय विशेषज्ञ के रूप में श्री प्रशान्त कल्ला ने बताया कि ष्सहकार से समृद्धि एक व्यापक अभियान है। जिसमे सहकारिता से जुडें विभिन्न व्यवसायों को जोड़कर सहकारी संस्थाओं व सदस्यों को उनक समुचित लाभ सहित सदस्यों के सामाजिक आर्थिक विकास का माध्यम बनाना है। श्वेत क्रान्ति की भूरी-भूरी प्रशसा करते हुए क्षेत्र के दुग्ध उत्पादक सहकारी सदस्यों द्वारा किये गये कार्यों का आभार व्यक्त किया। गोपाल क्रेडिट कार्ड व म्हारो खातों व म्हारों बैंक की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि सहकारिता से ही अच्छे भविष्य का निर्माण सम्भव है। जिसके लिये समस्त सहकारी सदस्यों को निस्वार्थ रूप से जुडकर कार्य करना होगा।

अभियान  प्रशिक्षक जितेन्द्र गोदारा ने बताया कि

प्रशिक्षक के रूप म श्री जितेन्द्र गोदारा ने बताया कि आज के दिन हमें सकल्प लेकर अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के मूल भावों को भारत के प्रत्येक जन-जन तक पहुँचाना है और बेहतर विश्व का निर्माण सहकारिता करती है। यह सभी को बताना है। उन्होनें आह्वान किया कि आप सभी अपने-अपने क्षेत्र के में छोटे-छोटे आयोजन कर सहकारिता के लाभों को प्रचारित करें। जिन गाँवों में सहकारी समिति नहीं है वहाँ अपने जैसे सहकारी सदस्यों को तैयार कर समितियों का गठन कर कार्य प्रारम्भ करवाना है। जिससे भावी गतिविधियों को सुनिश्चित किया जा सकें।

Saras Dairy Pali

 

 

Subscribe for notification