न्यू जर्नलिस्ट एसोसिएशन (राष्ट्रीय) का होली स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह हनुमानगढ़ में आयोजित।
होली स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव थत्ते की अध्यक्षता में आयोजित
राजस्थान सहित देश भर में पत्रकारों की सुरक्षा एवं हितों के कार्य करने वाले राष्ट्र स्तरीय पत्रकार संघ ’’न्यू जर्नलिस्ट एसोसिएशन (राष्ट्रीय)’’ का होली स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव थत्ते की अध्यक्षता में आयोजित हुआ । स्नेह मिलन समारोह में न्यू जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव थत्ते, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरिशजी आचार्य , राष्ट्रीय प्रवक्ता पन्नालाल जी चौहान, राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश जी कलाल, प्रदेश महासचिव नितिशजी पटेल , प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल सैन, पाली जिलाध्यक्ष रमेश परमार सहित कई प्रदेशस्तरीय पदाधिकारी एवं सदस्यों ने समारोह में भाग लिया। समारोह में मुख्य अतिथी के तौर पर आमत्रिंत जिला पुलिस अधीक्षक अरशद अली ने समारोह में शिरकत कर पत्रकारों के कार्यो को सराहना कि ओर हनुमानगढ़ पुलिस विभाग श्रेष्ठ कार्य करने वाले अधिकारीयों , थानाधिकारी, कांस्टेबल एवं पत्रकारों को होली स्मृति एवं सम्मान पत्र प्रदान कर हौसला बढाया ।
समारोह में नशा मुक्ति प्रयासों के लिये हनुमानगढ़ पुलिस विभाग की हुई सहराना
हनुमानगढ़ में नशा मुक्ति पर रोकथाम में सराहनीय कार्यो को एडिशनल एसपी राज कंवर ने मंच से मिडिया को अगवत करवाया ओर कार्य में जनता ओर पत्रकारों से सहयोग की अपील भी की । समारोह में आगन्तुक पत्रकारों का स्वागत न्यू जर्नलिस्ट एसोसिएशन (राष्ट्रीय) हनुमानगढ़ के जिलाध्यक्ष पवन कुमार खत्री, जिला उपाध्यक्ष विजय सिंह बेनीवाल, जिला महासचिव मनीष कौशिक , जिला मंत्री आशीष सक्सेना, जिला मिडिया प्रभारी लखविंदर सिंह, तहसील अध्यक्ष पीलीबंगा धु्रव राज गोदारा, तहसील अध्यक्ष भादरा महिपाल शर्मा, तहसील अध्यक्ष हनुमानगढ़ बिंठू लाल, तहसील उपाध्यक्ष राकेश कुमार व वरिष्ठ पत्रकार बलजीत सिंह, सतीश छाबड़ा ,मनीष बब्बर और लक्ष्य फाउंडेशन के सदस्य सरदार जगनंदन सिंह, सरदार सिकंदर सिंह, साहिल बंसल व विशाल मोंगा ने सभी का मालार्पण कर स्वागत किया ।
समारोह में गणमान्य अतिथी रहे मौजूद
समारोह में स्थानीय प्रशासन में सरस डेयरी के मुख्य प्रबंधक उग्रसेन सहारण, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष जितेंद्र गोयल, जिला पुलिस अधीक्षक अरशद अली, एडिशनल एसपी राज कवर, डीवाईएसपी मीनाक्षी, एसएचओ भूप सिंह सहित पुलिस जवान मौजुद रहें।
हनुमानगढ़ के पत्रकारों का राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बढ़ाया हौसला
कार्यक्रम के उपरांत राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गौरव थते ने घोषणा करते हुए जिला अध्यक्ष पवन कुमार खत्री को प्रदेश महासचिव के पद पर पदोन्नत कर हनुमानगढ़ के लिए एक बहुत बड़ी सौगात दी, साथ ही जिला अध्यक्ष का पद खाली होते ही लखविंदर सिंह को जिला अध्यक्ष के पद पर नियुक्ती प्रदान की गई ।