Jingar samaj ekikarn meeting pushkar

Jingar samaj ekikarn meeting pushkar

महाकुंभ आयोजित : जीनगर समाज एकीकरण ग्रुप के राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी पन्नालाल चौहान ने सेवक महाकुंभ की जानकारी देते हुये बताया कि जीनगर समाज को राष्ट्रीय स्तर पर एकजुट करने एवं जीनगर समाज की राष्ट्रीय स्तर पर राजनैतिक,सामाजिक पहचान को लेकर समाज के युवा महेश सोनगरा द्वारा जीनगर समाज एकीकरण ग्रुप का गठन सेवक ताराचंद सोलंकी,अनिल कुमार चौहान झुंझुनू,पन्नालाल चौहान पाली,दीनदयाल सोलंकी रोहट, किशनलाल खत्री बीकानेर,दिलीप जीनगर अहमदाबाद रवि राठौड़ सिरसा के साथ सम्पूर्ण भारत में 21000 किलोमीटर की यात्राएं कर समाज को एकजुट करने का कार्य किया। जिसके तहत राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हैदराबाद, कलकत्ता से सेवक नियुक्त कर जीनगर समाज को एकीकृत करने का कार्य प्रारम्भ किया गया ।

समाज एकीकरण के राष्ट्रीय ध्वज।

पुष्करराज में जीनगर समाज एकीकरण ग्रुप के राष्ट्रीय एवं प्रांत स्तरीय सेवको की बैठक आयोजित कर उन्हे ग्रुप की आगामी कार्य योजना,पोर्टल निमार्ण , समाज एकीकरण के राष्ट्रीय ध्वज, चिन्ह, संविधान, गौत्र, पर मंथन एवं विस्तार से चर्चा की गई । समारोह का शुभारम्भ वरिष्ठ समाज बन्धुओं द्वारा सरसवति माता श्री मंशारामजी महाराज एवं समाज के अमर शहीद बीरबल सिंह जी ढालिया की समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया । इसके बाद बैठक को आगे बढाते हुये टीम एकीकरण सदस्यों द्वारा प्रांतीय सेवको का माला पहना कर स्वागत किया गया ओर सेवकों ने समाज बन्धुओं के समक्ष अपना परिचय प्रदान किया । बैैठक में सर्वप्रथम प्रधान सेवक महेश सोनगरा द्वारा राष्ट्रगान का पठन किया गया, संविधान को लेकर सेवको से उनके विचार जाने ओर एकीकरण संविधान को लेकर समाजबन्धुओं से विचार विमार्श संशोधन के लिये कमेटी का गठन करने पर सहमति प्रदान की गई । इसके बाद झझनु जीनगर समाज अध्यक्ष अनील कुमार चौहान ने सम्पूर्ण भारत में जीनगर समाज के संत एवं गौत्र की जानकारी सेवको को प्रदान की ।

जोनल हैड कृपाल सिंह पंवार ने दी एकीकरण की आगामी कार्य प्रणाली जानकारी ।

जीनगर समाज एकीकरण के लिये निर्माणाधीन वेब पोर्टल की संक्षिप्त जानकारी भी ग्रुप के राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी पन्नालाल चौहान द्वारा सेवको को प्रदान की गई । बैठक के अंत में ग्रुप जोनल हैड कृपाल सिंह पंवार ने एकीरकण की आगामी कार्य प्रणाली, योजना, सेवको के कार्य, जिला एवं ग्रामीण स्तर पर समाज बन्धुओं को एकीकरण के उदेेश्यों से अगवत करवाने की कार्य प्रणाली की जानकारी प्रदान की । कार्यक्रम समापन के दौरान ग्रुप के ताराचन्द सोलंकी जोधपुर द्वारा देशभर से आये आगन्तुकों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका आभार जताया गया ।

एकीकरण सेवक
बैठक मे भाग लेने पहुचे एकीकरण सेवक ।

कार्यक्रम का संचालन पुना के सेवक किशोर ड़ाबी, समदडी के दौलतराम, जोनल हेैड कृपालसिंह एवं मिडिया प्रभारी पन्नालाल चौहान द्वारा किया गया । सेवक महाकुंभ में  सुरेंद्र  सोलंकी अबोहर , पिंटू सोलंकी जालौर , ताराचंद  पवार पीसांगन , महेश जी सोनगरा टोंक , ताराचंद सोलंकी जोधपुर, राजेंद्र गहलोत चुरु, अनिल चौहान राजसमंद, मनसुख चौहान पोकरण , जवरीलाल  आर्य जोधपुर, जेठमल  जीनगर जोधपुर, अशोक खत्री उदयपुर, दीनदयाल सोनगरा बीकानेर, कृपाल सिंह पंवार पुणे ,किशोर डाबी पुणे , दिलीप  गहलोत अहमदाबाद , काशीराम  गहलोत झुंझुनू , पप्पू पवांर श्रीगंगानगर , प्रकाश गोयल पिसागन , मोहन भाई गहलोत अहमदाबाद, नरसिंह जी चौहान बाड़मेर , दौलत पंवार समदड़ी ,  मुकेश चौहान अजमेर, भंवरलाल चौहान केकड़ी, सुरेश चौहान केकड़ी, हिमताराम सिसोदिया जैतारण, पंकज चौहान अहमदाबाद, गोविन्द गोयल बालोतरा, जयनारायाण बिलाडा, गुलाब गोयल मंदसौर, धर्मेंद्र सोनगरा अहमदनगर, टीकमचंद चौहान पाली,  छगनलाल पवार बीकानेर,  हेमराज चौहान पीपाड़, छगनलाल डाबी तारानगर, महेंद्र बागड़ी रोहतक, चंद्र प्रकाश सोनगरा जयपुर,देवेन्द्र गहलोत, सुरतगढ़ , इंदिरा जीनगर कोटा, जयराज गोयल , सोलापुर, श्रीमती प्रकाश जीनगर जोधपुर,  हसमुख भाई चौहान पालनपुर, मोहन लाल जीनगर झंझू , कमल चौहान पाली, डी एस राठौड़ कोटा , डां मनोज पंवार पाली, अशोक  सोलंकी आगरा , राज चौहान कोलकाता , श्याम  सांखला नसीराबाद , प्रभु लाल  सोनगरा भीलवाड़ा, लालचंद पवार पुष्कर, नंदू  पवार पुष्कर, किशन लाल खत्री बीकानेर, ओम प्रकाश  डाबी, लाखेश कुमार चौहान बालोतरा , दिनेश कुमार गहलोत , जगदीश प्रसाद राठौड, जैतारण , जगदीश  सिसोदिया खारिया , हेमलता आसेरी झालावाड़, दीनदयाल सोलंकी, रोहट,  भोजराज पंवार, बीकानेर, नथमल राठौड, बीकानेर, प्रहलाद चायल, हरियाणा, लक्ष्मणदास चितारा, हरियाणा,  देव किशन पंवार, हरियाणा,  ओम प्रकाश गहलोत, हरियाणा थाना राम व्यास, बालोतरा, अजय कुमार चौहान, नन्दलाल माइकल सांखला, पुष्कर, नरपत सोनगरा, जालोर, अम्बालाल चितारा, चितौडगढ़, अशोक आसेरी, सीमा गहलोत झुझनु, अशोक दायमा, चिरंजीलाल सिसोदिया, श्यामलाल चितारा, रामप्रसाद राठौड सहित सैकडों सेवकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई ।
Enable Notifications OK No thanks