Pali : पाली अखिल भारतीय राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ का सांकेतिक धरना प्रर्दशन ।

पाली अखिल भारतीय राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ ने 11 सुत्री मांगो को लेकर कलक्टर कार्यालय के बाहर किया सांकेतिक धरना प्रर्दशन ।

सांकेतिक धरना प्रर्दशन : अखिल भारतीय राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के आव्हान पर पाली के कर्मचारी ने अपनी 11 सुत्रीय मांगो को लेकर कलक्टर कार्यालय के बाहर किया सांकेतिक धरना प्रर्दशन किया ओर जिला कलक्टर एल मंत्री को मुख्यमंत्री को नाम ज्ञापन सौपा ।

Dhrna
सांकेतिक धरना प्रर्दशन

मुख्यमंत्री को नाम ज्ञापन सौपा : अखिल भारतीय राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के आव्हान पर पाली के कर्मचारी ने अपनी 11 सुत्रीय मांगो को लेकर कलक्टर कार्यालय के बाहर किया सांकेतिक धरना प्रर्दशन किया ओर जिला कलक्टर एल मंत्री को मुख्यमंत्री को नाम ज्ञापन सौपा ।

धरना प्रर्दशन : धरना प्रर्दशन के दौरान विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी एवं कर्मचारीयों ने सभा को संबोधित करते हुये । राज्य कर्मचारीयों के 53 करोड़ जीपीएफ खाते में जमा करवाने, राज्य सरकारी संस्थाओं कार्यरत कर्मचारीयों के लिये समान वेतन लागु करनें, ऑउटसोर्स पर नियुक्तियां बंद करने एवं ऑउटसोर्स पर लगें कर्मचारीयों को स्थाई करने सहित 11 सुत्रीय मांगो आगें की रणनिती एवं सरकार पर दबाव बनाने को लेकर अपने विचार रखें ।

If You Have It, You Can Make Anything Look Good

Clothes can transform your mood and confidence. Fashion moves so quickly that, unless you have a strong point of view, you can lose integrity. I like to be real. I don’t like things to be staged or fussy. I think I’d go mad if I didn’t have a place to escape to. You have to stay true to your heritage, that’s what your brand is about.

Exit mobile version